बेशर्मी की हद है दोस्ती
एक दूसरे के अस्तित्व को खोजना है दोस्ती
गुस्सा लड़ाई हँसना हँसाना है दोस्ती
जीवन से जादा जीती है दोस्ती
किसी का कन्धा किसी का सर है दोस्ती
खुशी में आंसू और गम में हँसी है दोस्ती
रात में रौशनी है दोस्ती
धूप में shower है दोस्ती
प्यार का tower है दोस्ती
ना जाने क्या-क्या है दोस्ती
अगर एक दोस्त न हो तो फिर क्या है दोस्ती
केवल एक भावहीन शब्द है दोस्ती
Thanks to all my “दोस्त” for making “दोस्ती” wrd special for me


good one...
जवाब देंहटाएं